मध्य प्रदेश में होगा सेना भर्ती का आयोजन, यह ले सकते हैं हिस्सा

Published on -

भोपाल। सेना भर्ती कार्यालय हैडक्वार्टर जबलपुर द्वारा 7 फरवरी से 19 फरवरी 2020 तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय परिसर अनुपपुर मप्र में सेना भर्ती का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती में कटनी, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, सतना, अनुपपुर, मण्डला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, डिण्डौरी एवं रीवा जिलों के युवा ही भाग ले सकते हैं। इस भर्ती में युवाओं को 1600 मीटर दौड़, बीम, 9 फीट गड्ढा और जिग-जैग संतुलन एवं शारीरिक योग्यता कद, वजन और छाती की परीक्षा से गुजरना होगा। जो इन सभी परीक्षाओं से उत्तीर्ण होगा, उनकी मेडिकल जांच की जाएगी। सफल होने वाले युवाओं की 26 अप्रैल 2020 में लिखित परीक्षा आयोजित होगी। यह भर्ती सेना में सैनिक, सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी,, सैनिक लिपिक, क्लर्क, स्टोर कीपर, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा और सैनिक ट्रेंडस मैन 10वीं एव 8 वीं के लिए है। जिसमें 7 से 19 फरवरी 2020 तक आयोजित की गई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News