जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर (corona vaccination center) में तैनात कर्मचारियों को ख़राब और बदबूदार भोजन दिया जा रहा है। वैक्सीनेशन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को बदूबदार खाना देने से कर्मचारियों में आक्रोश पनप गया। आनन फानन में कर्मचारियों ने जिला टीकाकरण अधिकारी को खराब खाना की सूचना दी जिसके बाद अब जांच की बात की जा रही है।
Read also… चित्रकूट में मासूम जुड़वां बच्चो की हत्या के मामले में आया फैसला,आरोपियों को आजीवन कारावास की सज़ा
शनिवार फिर सोमवार दिया गया खराब खाना
सेंटर में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उनकी ड्यूटी पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में लगाई गई थी। जहाँ शनिवार को खराब खाना दिया गया था। और फिर आज भी खराब पूरी-सब्जी भेज दी गई जिससे कि कर्मचारियों में खासा नाराजगी है।
वैक्सीनेशन सेंटर में 7 कर्मचारी है तैनात
कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले के लिए पुलिस लाइन सेंटर में सात कर्मचारियों को लगाया गया है। जिसमे 3 स्वास्थ्य विभाग के है जबकि 3 पुलिस ऑपरेटर और एक केंद्र प्रभारी है। जिनके लिए ये खाना भेजा गया था, इधर खराब खाने की शिकायत जिला टीकाकरण अधिकारी को जब दी गई तो उनका कहना था कि इसकी जाँच करवाई जा रही है।