Jabalpur bees attack : नर्मदा नदी के लमहेटा घाट में अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब गए पटेल और लोधी परिवार के लोगों पर अचानक ही मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें की कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
अस्थि विसर्जन करने पहुंचे थे लोग
घटना मंगलवार के दोपहर की है जब पटेल और लोधी परिवार के लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए नर्मदा नदी के दद्दा घाट गए हुए थे। अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम में 100 से अधिक लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम चल रहा था कि नदी के ऊपर बने निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर लगे छत्ते से हजारों की संख्या में मधुमक्खियां उड़ने लगी और नर्मदा नदी के किनारे बैठे लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुए मधुमक्खी के हमले के बाद से लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने नर्मदा नदी में कूद कर अपनी जान बचाई तो कुछ लोग यहां- वहां भागते रहे।
मेडिकल कालेज में घायल भर्ती
बताया जा रहा है कि घटना में कुछ लोगों को तो मधुमक्खी ने कम कांटा, लेकिन 6 लोगों को अधिक काटने के चलते उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। जानकरी के मुताबिक रविवार को नर्मदा नदी के दद्दा घाट में नहाने के दौरान डूब जाने से अतुल पटेल और अनुराग लोधी की मौत हो गई थी। आज उनके अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम लमहेटा घाट में था, जहां पर शामिल होने के लिए 100 से अधिक लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान अचानक से ही मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट