जबलपुर के 36 वें कलेक्टर के रूप में भरत यादव ने संभाला पदभार

Published on -

जबलपुर| जबलपुर जिले के 36 वे कलेक्टर के रूप में भरत यादव ने आज सादगी पूर्वक अपना पदभार ग्रहण किया। छिंदवाड़ा से ट्रांसफर होकर जबलपुर आये भरत यादव 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी है। प्रभारी कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ रजनी सिंह ने उन्हें पदभार सौपा। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर यादव ने कहा कि शासन के कामो को बेहतर से बेहतर तरीके से कर सकू ये मेरी प्रथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि भले ही जबलपुर जिले में इससे पहले काम करने का मौका न मिला हो पर जबलपुर संभाग में जरूर मैने काम किया है। 

अपने पदभार ग्रहण करने के बाद भारत यादव ने कहा कि जबलपुर महानगर है इसलिए सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी के कामो को देखा जाएगा साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को और कैसे दुरुस्त किया जा सकता है इसका प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण ओर ट्राइबल एरिया में शिक्षा स्वास्थ्य को कैसे अच्छा किया जाए साथ ही कृषि में कैसे किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलवाया जा सके किसानों की आय संबंधित स्थिरता को कैसे किया जा सके इन तमाम योजनाओं पर काम करने की जरूरत है।  बता दे कि इससे पहले छवि भारद्वाज जबलपुर कलेक्टर थी जिनका भोपाल तबादला किया गया है जबकि भरत यादव को छिंदवाड़ा से जबलपुर भेजा गया है।

MP


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News