MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 30 दिनों के लिए रद्द

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 30 दिनों के लिए रद्द

Indian Railways to run 1,500 special trains next 5 days for Chhath festival

JABALPUR NEWS : वेस्टर्न सेंट्रल रेल्वे ने काम के चलते ट्रेन को निरस्त किया है, पश्चिम मध्य रेल में भोपाल मण्डल के भोपाल स्टेशन पर पिट लाइन नंबर 1 पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है।  कार्य के दौरान भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

यह गाड़ी रहेगी निरस्त

गाड़ी संख्या 11271 इटारसी- भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 29 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक और गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 01 मार्च से 31 मार्च 2024 तक दोनों दिशाओं में 30-30 ट्रिप निरस्त रहेगी।