मोहन सरकार का बड़ा एक्शन, 150 से अधिक वेयरहाउस हुए ब्लैकलिस्ट

सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि आगामी वित्तीय 2024-25 वर्ष में इन वेयरहाउस को नहीं उपार्जन केंद्र बनाया जाएगा और ना ही यहां पर भंडारण होगा।

Amit Sengar
Published on -
cm mohan

Jabalpur News : मध्य प्रदेश सरकार ने धान में बरती गई लापरवाही को लेकर 35 से अधिक वेयरहाउस को ब्लैकलिस्टेड कर दिया था। अब एक बार फिर सरकार ने कार्रवाई उन वेयरहॉउस संचालकों पर की है, जिन्होंने गेहूं खरीदी के दौरान लापरवाही बरती थी।

क्या है पूरा मामला

सरकार ने प्रदेश भर के डेढ़ सौ से अधिक वेयरहॉउस को ब्लैकलिस्ट कर दिया है जिसमें की जबलपुर के 35 से ज्यादा वेयरहाउस भी शामिल है। ऐसे में अब जब गेहूं खरीदी होगी तो निश्चित रूप से जबलपुर में वेयरहाउस की कमी आएगी, क्योंकि बीते एक सप्ताह के दौरान ही जबलपुर की 70 से ज्यादा वेयरहाउस को ब्लैक )लिस्ट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन ने पाया कि इन वेयरहाउस में खाद्यान्न की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतेजामत नहीं किए गए थे। इतना ही नहीं वेयरहाउस में खाद्यान्नों को बचाने के लिए दवाइयां भी नहीं छिड़की गई थी जिसके चलते काफी मात्रा में अनाज खराब हुआ इसके चलते ही सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि आगामी वित्तीय 2024-25 वर्ष में इन वेयरहाउस को नहीं उपार्जन केंद्र बनाया जाएगा और ना ही यहां पर भंडारण होगा।

जबलपर के 38 वेयर हाउस हुए ब्लैकलिस्ट

1- स्पर्श वेयरहाउस

2- मयंक वेयरहाउस

3- राधा वेयरहाउस

4- श्री सावरिया जी एग्रो

5- शिवहरे वेयरहाउस

6- किसान वेयरहाउस

7- रुद्राक्ष वेयरहाउस

8- एमएम लॉजिस्टिक्स

9- मां शारदा वेयरहाउस

10- कृषक वेयरहाउस

11- सीता सरोवर गोदाम

12- एमएस वेयरहाउस

13- हार्दिक वेयरहाउस

14- विवेक अवस्थी वेयरहाउस

15- ठाकुर वेयरहाउस बरेला

16- गणपति वेयरहाउस

17- विवेक वेयरहाउस

18- सरिता स्टोरेज पाटन

19- कृषक वेयरहाउस बरेला

20- गोविंद सुधा वेयरहाउस

21- फैसल वेयरहाउस

22- मां शारदा वेयर हाउस बरेला

23- भाग्यवती वेयरहाउस

24- तपेश्वरी वेयरहाउस

25- गणेश वेयरहाउस

26- बेनी माधव वेयरहाउस

27- मां विद्या वेयरहाउस सिहोरा

28- राधिका वेयरहाउस सिहोरा

29- अन्नपूर्णा सिलुआ

30- नसीम एंड संस सिहोरा

31- नसीम वेयरहाउस सिहोरा

32- शिवेरी वेयरहाउस सिहोरा

33- श्री सरस्वती वेयरहाउस

34- श्री कृष्ण वेयरहाउस सिहोरा

35- श्री कृष्ण वेयरहाउस सिहोरा

36 – श्री सरस्वती वेयरहाउस

37- वीके वेयरहाउस  बड़खेरा

38-नर्मदा एग्रो लॉजिस्टिक्स

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News