जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाही, लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब सहित लग्जरी गाड़ियां जब्त

JABALPUR NEWS : जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के बाद की, पुलिस ने पहले एक आरोपी को पकड़ा और उससे करीबन एक लाख कीमत की शराब जब्त की उसके बाद पूछताछ में और खुलासा हुआ। संजीवनी नगर पुलिस ने आरोपी से लगभग 80 पेटी अंग्रेजी शराब और 3 लक्जरी कार जप्त की है। शराब से भरी यह कारें आयुषी पाम ग्रीन अपार्टमेण्ट में रखी गई थी।

जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाही, लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब सहित लग्जरी गाड़ियां जब्त

मुखबिर से मिली थी सूचना 

क्राईम ब्रांच एवं संजीवनी नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, आरोपी  देवेन्द्र उर्फ दीपू शर्मा न पुलिस को बताया कि वह बेलखेड़ा का रहने वाला है।आरोपी की  स्कापिर्यो की तलाशी में  12 पेटी अंगेजी शराब मिली। जिसकी कीमत करीब 1 लाख 11 हजार है। पुलिस ने शराब सहित स्कार्पियो को जप्त किया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि 2 अन्य गाड़ियों में भी शराब लोडकर आयुषी पाम ग्रीम अपार्टमेंट की पार्किंग में छुपा कर खड़ी किया गया है।

लग्जरी गाड़ियों में छुपाकर रखी थी शराब 

आरोपी दीपू से पूछताछ के बाद  पुलिस ने आयुषी पाम ग्रीन अपार्टमेंट की पार्किंग में छापा मारा, यहाँ एक सफेद रंग की सफारी एमपी 20 सीजी 0388 एवं ब्लेक कीया सेल्टोस क्रमांक एमपी 20 सीके 0088 में तलाशी लेने पर सफारी में 35 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 3 लाख 73 हजार रुपए एक और गाड़ी कीया सेल्टोस क्रमांक एमपी 20 सीके 0088 की तलाशी लेने पर उसमें 19 पेटी शराब रखी हुई मिली। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 53 हजार रुपए है।  संजीवनी नगर थाना पुलिस ने 6 लाख 38 हजार रुपए की शराब सहित तीनों कार जिसकी जिसकी कीमत 45 लाख रूपए की जब्त कर ली है आरोपी से और पूछताछ की जा रही है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News