जबलपुर दोहरे हत्याकांड में बड़ा फैसला, कोर्ट ने तीन आरोपियों को सुनाई फांसी की सजा

Published on -

Jabalpur -Death Sentence : जबलपुर जिला कोर्ट ने रामपुर में 14 जून 2021 को हुए दोहरे हत्याकांड में आज बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने हत्या के मामले पर तीन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। घटना गोरखपुर थाना के रामपुर की है जहां आरोपी रवि कुशवाहा, राजा कुशवाहा और विनय ने चाकू मारकर दो महिला, दो पुरुष और एक बच्चें को घायल कर दिया था। घटना के बाद सभी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया, इलाज के दौरान पति-पत्नी पुष्पराज और नीलम की मौत हो गई।

मृतक पुष्पराज कुशवाहा भाजपा नेता था

बताया जा रहा है कि मृतक पुष्पराज कुशवाहा भाजपा नेता था। कोर्ट ने दोहरे हत्याकांड पर सुनवाई करते हुए तीनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। दोहरे हत्याकांड को चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश अनिल चौधरी ने जघन्य हत्या मानी है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि महज नाली के विवाद को लेकर इस तरह से ताबड़तोड़ चाकू मारना, यह भी नही देखना कि सामने महिला है या फिर बच्चे सभी को चाकूओं से गोदना जघन्य अपराध है, लिहाजा ऐसे अपराधियों को जीने का कोई हक नही है। कोर्ट ने कहा कि तीनों आरोपियों को मृत्युदंड से दंडित किया जा रहा है। गौरतलब है कि यह पूरा विवाद नाली के बह रहे गंदे पानी को लेकर शुरू हुआ था। 14 जून को मृतक के जीजा गोलू कुशवाहा जब अपने घर पर थे तभी तीन लोग बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर आए, उन्हें देखने के लिए गोलू बाहर आया तो आरोपी विनय, राजा और रवि ने उन पर हमला कर दिया, गोलू को बचाने जब उसकी पत्नी रुचि आई तो विनय ने चाकू से 12 वार किए, इस बीच 5 साल के प्रतीक को भी आरोपियों ने चाकू मारकर घायल कर फरार हों गए। कुछ देर बाद पता चला कि तीनों आरोपी इससे पहले गोलू के साले विजय उर्फ पुष्पराज के घर पर भी घुसकर चाकू मारी है। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर पुलिस ने मेडिकल कालेज भेजा जहां, इलाज के दौरान भाजपा नेता पुष्पराज उर्फ विजय कुशवाहा और उसकी पत्नी रुचि की मौत हो गई।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News