MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

जबलपुर में हुई बड़ी वारदात, व्यापारी से दिनदहाड़े 24 लाख रुपये लूटे

Written by:Amit Sengar
Published:
जबलपुर में हुई बड़ी वारदात, व्यापारी से दिनदहाड़े 24 लाख रुपये लूटे

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) में आज दिन दहाड़े लूट से शहर में हड़कप मच गया, घटना अमखेरा के पास की है जब एक मोबाइल व्यापारी बाइक में सवार होकर अपने घर से दिल्ली जाने के लिए रेल्वे स्टेशन जा रहा था तभी एक्टिवा में सवार दो युवकों ने मोबाइल व्यापारी के पास रखा रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

यह भी पढ़े…MP News : परिवारवाद पर उमा भारती का बयान, बोली, ‘इतना और जोड़ना चाहिए’

आपको बता दें कि दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से जहाँ व्यापारी दहशत में आ गया है तो वही मौके पर पहुँची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। व्यापारी का नाम राजकुमार है। जबलपुर जयंती कॉम्लेक्स में उसकी मोबाइल की दुकान है। राजकुमार अमखेरा में रहता है आज उसे दिल्ली जाना था जहाँ वह अपनी बाइक पर सवार होकर बैग में 24 लाख 20 हजार रु लेकर जा रहा था जैसे ही वह अमखेरा पहुँचा तभी एक्टिवा में दो युवक आए और राजकुमार के पास रखा रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। और लूट की वारदात के बाद मोबाइल व्यापारी चीखता-चिल्लता रहा पर तब तक लूटेरे बहुत दूर भाग गए थे।

यह भी पढ़े…UGC हर घर तिरंगा अभियान : सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को दिशा-निर्देश जारी, फैलाएं जागरूकता

गौरतलब है कि इस लूट की वारदात से शहर में हड़कप मच गया है। मौके पर गोहलपुर थाना पुलिस सहित एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा पहुँच कर व्यापारी से बात कर रहे है। पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि जैसे ही वह अपनी बाइक में सवार होकर अमखेरा के पास पहुँचा तभी एक्टिवा में दो लड़के सवार होकर उसके पास आए और रुपए से भरा बैग लेकर भाग खड़े हुए। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।