भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ने जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से भरा नामांकन पत्र, कहा – कमलनाथ के पास नही कोई मुद्दा
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है। और यही वजह है कि कमलनाथ और कांग्रेस की निराशा चरम सीमा पर पहुंच गई है।

Jabalpur News : जबलपुर सांसद और पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह गुरुवार को मुहूर्त फार्म जमा करने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन फार्म जमा किया। इस दौरान सांसद राकेश सिंह के साथ उनके समधी उत्तरप्रदेश से विधायक जयवीर सिंह और रिश्तेदार यूपी से विधायक सुशील सिंह भी साथ में थे। मुहूर्त फार्म जमा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद राकेश सिंह ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है। और यही वजह है कि कमलनाथ और कांग्रेस की निराशा चरम सीमा पर पहुंच गई है। सांसद राकेश सिंह ने कहा कि कमलनाथ के पास चुनाव जीतने का कोई भी मुद्दा नहीं है इसलिए वह प्रत्याशियों को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
कमलनाथ के पास नही कोई मुद्दा
सांसद राकेश सिंह ने कहा कि हम अपनी सरकार की योजनाओं और प्रदेश में किए गए विकास कार्यों सहित प्रदेश नेतृत्व के कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। सांसद राकेश सिंह ने कहा कि जब कमलनाथ के पास कोई मुद्दा नही है, तो वह अब प्रत्याशियों पर सवाल खड़े कर रहे है। सांसद राकेश सिंह ने कहा कि पिछले दो विधानसभा चुनाव में पश्चिम में हार का सामना करना पड़ा लेकिन लोकसभा चुनाव में 80000 से अधिक वोटो से जीत मिली थी, यह साबित करता है कि यहां से जनता भारतीय जनता पार्टी को ही आशीर्वाद देगी।
जबलपुर सांसद राकेश सिंह आज मुहूर्त फॉर्म भरने के लिए अपने परिजनों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उनका कहना था कि 28 या 29 अक्टूबर को संख्या में कार्यकर्ताओं और केंद्रीय नेताओं के साथ फिर से बी फार्म जमा करने आऊंगा।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट