जबलपुर| जबलपुर में एक बार फिर सूदखोरों से परेशान होकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। युवक को गंभीर हालत में ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही ग्वारीघाट पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि ग्वारीघाट में रहने वाले बिल्डर मोहित राय ने सूदखोरों से 6 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज ले रखा था।मोहित ने ब्याज में सूदखोरों को एक करोड़ रु तक दे चुके थे बावजूद इसके उसे परेशान किया जा रहा था। सूदखोर कर्ज रुपैया लौटाने के लिए उस पर कई तरह का दबाव बना रहे थे और रुपया न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे।सूदखोरो कि धमकी से परेशान होकर मोहित ने कल घर पर ही नींद की गोलियां और फिनायल पी ली इसके बाद उसने अपने दोस्त को आत्महत्या करने की फोन पर सूचना दी।आनन फानन में मोहित का दोस्त उसके घर पहुँचा तो पाया कि वह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है जिसे बाद में ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।इधर पुलिस को मोहित के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिस पर कई लोगो के नाम लिखे है।सुसाइट नोट में उसके परिवार को जान से मारने का जिक्र किया गया है।पुलिस का अब इस मामले को लेकर कहना है कि बिल्डर का अपने साथी बिल्डर के साथ प्रॉपर्टी डिस्टिब्यूशन को लेकर विवाद चल रहा है।फिलहाल ग्वारीघाट थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।