जबलपुर| दबंगों के द्वारा जिंदा जलाई गई 18 साल की किशोरी आखिरकार 24 घंटे बाद जिंदगी की जंग हार गई। जबलपुर के निजी अस्पताल में आज दोपहर किशोरी ने अंतिम सांस ली। किशोरी को सोमवार की सुबह गांव की ही कुछ दबंगों ने सिर्फ इसलिए केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया था कि उसके परिवार वालों ने उनकी शिकायत पुलिस से की थी।
दरअसल करीब 15 दिन पहले मृतक किशोरी के परिजनों का क्षेत्र के ही राहुल पटेल,उत्तम पटेल से खेत की मेड़ से निकलने को लेकर विवाद हुआ था।इस विवाद पर दोनो आरोपियों ने अपने 6 अन्य साथियों के साथ मिलकर मृतक किशोरी की मां और भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। इस घटना की शिकायत घायलों ने बेलखेड़ा थाना पुलिस से भी की लेकिन पुलिस ने महज मामूली धाराएं लगाकर आरोपियों को थाने से ही जमानत दे दी।इधर आरोपी राहुल पटेल,उत्तम पटेल और उसके साथी जब थाने से बाहर निकले तो उनसे बदला लेने की ठान लिया।सोमवार की सुबह किशोरी जब घर पर अकेली थी तो आक्रोश में आकर आरोपियों ने किशोरी के घर में घुसे और उस पर केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया।इधर घटना के बाद जहां आरोपी मौके से फरार हो गए थे वही परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में किशोरी को लेकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक किशोरी के परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस सही समय पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती।इधर पुलिस ने किशोरी को जिंदा जलाने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य की तलाश की जा रही है ।वहीं एतिहातन तौर पर गांव में भारी पुलिस बल भी तैनात कर दी गई है।