जबलपुर महिला नेशनल प्लेयर की मौत का मामला, धमकी देने वाला अब्दुल मंसूरी गिरफ्तार

Published on -

Jabalpur National Player Suicide : जबलपुर में नेशनल प्लेयर संजना वरकडे के मौत के मामले में हुए खुलासे के बाद जबलपुर पुलिस ने रीवा से आरोपी राजन खान को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजन खान ने नेशनल प्लेयर संजना वरकडे को इतना प्रताड़ित कर दिया कि उसने मौत को गले लगा लिया। आरोपी राजन खान का असली नाम अब्दुल मंसूरी है। जो रीवा में रहता हैं। अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन और संजना के बीच दोस्ती थी, लेकिन संजना लगातार राजन के बढ़ते दवाब के चलते यह दोस्ती खत्म करना चाहती थी लेकिन राजन ने संजना को फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देता था साथ ही नाके मां-बाप को भी परेशान किया करता था। वहीं पिता हरनाम बरकडे की शिकायत के बाद पुलिस ने अब्दुल उर्फ राजन रीवा से गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

 

संजना के परिजनों की माने तो आरोपी अब्दुल मंसूरी ने अपना नाम राजन बताकर बेटी को जाल में फंसाया था। लेकिन बेटी को बाद में मालूम हुआ कि राजन का असली नाम अब्दुल मंसूरी है जो एक मुस्लिम समुदाय से आता है। इसका जिक्र बेटी संजना ने अपनी मां से भी किया था। संजना डरी हुई थी इसी कारण उसने मुझे यह सब बात नहीं बताई थी। वही संजना के दोस्तों की माने तो संजना और राजन दोनों रिलेशनशीप में थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार लव जिहाद के बढ़ते मामलों के चलते संजना अब राजन से दोस्ती तोड़ना चाहती थी उसने कई बार राजन को यह बात कही लेकिन राजन उससे बदला लेने पर उतारू हो गया और राजन ने अपने इंस्टाग्राम से संजना और अपने फोटो वायरल कर दिए।

यह था मामला 

दरअसल 5 जून को संजीवनी नगर थाना क्षेत्र स्थित गंगासागर में एक किराए के मकान में रहने वाली 20 वर्षीय बेसबॉल खिलाड़ी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। संजना उम्र 20 साल की थी और मानकुंवर बाई कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ाई कर रही थी और बेसबॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थी। उसने गुजरात, राजस्थान, देवास, उज्जैन में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। 4 जून को संजना के पिता हरनाम अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में हर्रई गए हुए थे। घर पर उनकी बेटी संजना उम्र 20 वर्ष अकेली थी।

 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News