जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में गोसलपुर से अगवा हुए रेत कारोबारी बेटे का पुलिस अब तक कोई सुराग नही ढूंढ पाई है जबकि घटना को तीन दिन बीत चुके है। कारोबारी के इकलौते बेटे राहुल सिंह का अपहरण हुए तीन दिन बीत चुके है। वही अपहृत राहुल की तलाश में पुलिस की दर्जनों टीमें जांच में जुटी हैं। गोसलपुर से लेकर स्लीमनाबाद की पुलिस राहुल को तलाशने में जुटी है। वही अपहरणकर्ताओं का कोई और फ़ोन भी न आने की स्थिति में पुलिस के लिए भी यह मामला पेचीदा हो गया है। अपहरणकर्ताओं ने राहुल के अपहरण के पहले दिन कॉल कर 15 लाख फिरौती की मांग की थी, वही इसके बाद घटना को 3 दिन बीत चुके है लेकिन अपहरणकर्ताओं का कोई फोन नही आया, जिसने परिजनों को और चिंता में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें… CBSE-CISCE Term-2 परीक्षा पर बड़ी अपडेट, डेटशीट जारी, मार्किंग स्कीम -सैंपल पेपर की नवीन लिस्ट
बताया जा रहा है कि गोसलपुर वार्ड नंबर 13 शंकरगढ़ कॉलोनी निवासी मलखान सिंह रेत धंधे के बड़े कारोबारी हैं, गोसलपुर के बड़े सम्पन्न परिवारों में उ की गिनती होती है। उनका एकलौता बेटा राहुल है। एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है। इस घटना के बाद से मलखान सिंह के संयुक्त परिवार में सभी का रो रोकर बुरा हाल है। मां नीता बाई, दादा ओमकार सिंह व चाचा इंद्रपाल सिंह अनहोनी की आशंका में घबराए हुए हैं। मां नीता बाई का तो रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें.. प्रेमी जोड़े ने दी एक फंदे से लटककर जान, मौत से पहले बनाया वीडियो
पुलिस अधिकारी लगातार इस घटना पर नज़र बनाये हुए है, फील्ड में जुटी पुलिस की टीम से अधिकारी पल पल की जानकारी ले रहे है हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। राहुल सिंह काफी सीधा बताया जाता है। वह शाम पांच बजे के लगभग रोज मोहल्ले में दोस्तों से मिलने जाया करता था। बुधवार शाम को पांच बजे के लगभग निकला था। लगभग पौने दो घंटे बाद पिता मलखान सिंह के मोबाइल पर राहुल के ही मोबाइल से फिरौती वाला कॉल आया था। बात करने वाली आवाज अनजान थी। मलखान सिंह के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने धमकाते हुए राहुल को अगवा करने और छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपए मांगे थे। जगह पूछने पर बाद में बताने का बोलकर कॉल काट दिया था। तब से राहुल का पता नहीं चल पाया। पुलिस और परिजनों को उम्मीद थी कि अपहरणकर्ता दुबारा फोन जरूर करेगें लेकिन ऐसा कोई फोन अब तक दुबारा नहीं आया है, 25 साल के राहुल के अपहरण मामलें में पुलिस राहुल के रिश्तेदारों से और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है, फिलहाल जबलपुर, गोसलपुर की पुलिस राहुल की तलाश में जुटी है।