रेत कारोबारी के इकलौते बेटे के अपहरण का मामला, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में गोसलपुर से अगवा हुए रेत कारोबारी बेटे का पुलिस अब तक कोई सुराग नही ढूंढ पाई है जबकि घटना को तीन दिन बीत चुके है। कारोबारी के इकलौते बेटे राहुल सिंह का अपहरण हुए तीन दिन बीत चुके है। वही अपहृत राहुल की तलाश में पुलिस की दर्जनों टीमें जांच में जुटी हैं। गोसलपुर से लेकर स्लीमनाबाद की पुलिस राहुल को तलाशने में जुटी है। वही अपहरणकर्ताओं का कोई और फ़ोन भी न आने की स्थिति में पुलिस के लिए भी यह मामला पेचीदा हो गया है। अपहरणकर्ताओं ने राहुल के अपहरण के पहले दिन कॉल कर 15 लाख फिरौती की मांग की थी, वही इसके बाद घटना को 3 दिन बीत चुके है लेकिन अपहरणकर्ताओं का कोई फोन नही आया, जिसने परिजनों को और चिंता में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें… CBSE-CISCE Term-2 परीक्षा पर बड़ी अपडेट, डेटशीट जारी, मार्किंग स्कीम -सैंपल पेपर की नवीन लिस्ट

बताया जा रहा है कि गोसलपुर वार्ड नंबर 13 शंकरगढ़ कॉलोनी निवासी मलखान सिंह रेत धंधे के बड़े कारोबारी हैं, गोसलपुर के बड़े सम्पन्न परिवारों में उ की गिनती होती है। उनका एकलौता बेटा राहुल है। एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है। इस घटना के बाद से मलखान सिंह के संयुक्त परिवार में सभी का रो रोकर बुरा हाल है। मां नीता बाई, दादा ओमकार सिंह व चाचा इंद्रपाल सिंह अनहोनी की आशंका में घबराए हुए हैं। मां नीता बाई का तो रो-रो कर बुरा हाल है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur