भाजपा और संघ पदाधिकारियों के बीच मंथन शुरू, प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हो सकती है चर्चा

Published on -

जबलपुर| भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठक मंगलवार को जबलपुर के विजय नगर स्थित अग्रसेन मंडपम में शुरू हुई । इस बैठक में संघ के अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद हैं। बैठक में नागरिकता कानून में संशोधन, धारा 370 खत्म किए जाने समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

बताया जा रहा है कि बैठक में महत्वपूर्ण मुद्दों में बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष का मुद्दा भी शामिल है। मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू कर दी है, हालांकि इसके लिए पार्टी में कई दावेदार हैं, यही वजह है कि समन्वय बैठक में  नए अध्यक्ष के नाम पर विचार किया जा सकता है।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा आलाकमान को  कार्यकर्ताओं में लोकप्रिय और अधिक जनाधार वाले चेहरे की तलाश है जिसमे पार्टी के साथ-साथ संगठन को चलाने की भी क्षमता हो। हाल के दिनों में किसान कर्ज माफी, युवाओं को  बेरोजगारी भत्ता, यूरिया किल्लत, महिला सुरक्षा सहित धान खरीदी जैसे अहम मुद्दों पर सरकार पर सवाल उठ रहे हैं लिहाज़ा इस बैठक में इन तमाम मुद्दों पर भी कमलनाथ सरकार की चौतरफा घेराबंदी करने पर चर्चा की संभावना है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News