कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस से मांगा राममंदिर के लिए एकत्रित चंदे का हिसाब

कांग्रेस

जबलपुर, संदीप कुमार। राम मंदिर निर्माण को लेकर चन्दा इकट्ठा कर रही भाजपा पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। उसने कहा है कि 1989-90 में राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए जो चन्दा इकट्ठा हुआ था उसका हिसाब भी भाजपा और आरएसएस दे।

कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए हम भी चन्दा देंगे लेकिन वो नगद न होकर चेक से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग भगवान राम के नाम पर राजनीति कर रहे हैं और अपने आपको राम भक्त कह रहे है। कांग्रेस से राजीव गांधी जब प्रधनमंत्री थे तो उन्होंने राम मंदिर का ताला खोला था। मित्तल ने कहा कि आज पहली दफा ऐसा हो रहा है कि धर्म से बांटने की राजनीति हो रही है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News