जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में तुर्की से आया युवक जांच के दौरान कोरोना पाजिटिव पाया गया है, जिसका सैम्पल भी अब जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेज दिया गया है। युवक के पाज़िटिव आने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य अमला और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है, हालांकि पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है लेकिन विदेश से आए इस युवक की पाज़िटिव रिपोर्ट ने खतरा बढ़ा दिया है। युवक की काँटेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।
शहर के डुमना एयरपोर्ट पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जांच के बाद ही बाहर आने दिया जा रहा है, विमानतल से लेकर रेलवे स्टेशन तक टीमें तैनात है जो बाहर से आने वाले यात्रियों को जांच के बाद ही प्रवेश दे रहे है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग को मिली खबर के बाद तुर्की के इस युवक की स्वास्थ्य की टीम ने एयरपोर्ट पर ही कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई, रिपोर्ट मिलने के बाद ही युवक को मेडिकल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में रेफर कर दिया गया, वहीं मेडिकल अस्पताल से युवक का जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सेम्पल भेज दिया गया है। युवक को मेडिकल अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है।