विवाह समारोह में जेवर चोरी करने वाले दंपति गिरफ्तार, पति पुजारी तो पत्नी रेकी में मास्टर

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में पुलिस ने शादी समारोह में जेवरों का बैग पार करने वाली एक ऐसी जोड़ी तो पकड़ा है जो पति पत्नी है, दोनो मिलकर घटनाओं को अंजाम देते थे, खास बात यह है कि पति जबलपुर के गढ़ा इलाके के हनुमान मंदिर में पंडिताई करता था और पत्नी रेकी करती थी जिसके बाद रात में यह सज धजकर विवाह समारोह में पहुंचते और फिर खास मेहमान बनकर यह दुल्हन के कमरे तक पहुंच जाते और उसके बाद देखते ही देखते यह जेवरों से भरा बैग या सूटकेस लेकर सबकी आंखों के सामने से बड़ी होशियारी से चंपत हो जाते।

यह भी पढ़ें.. इंदौर में बैंक ऑफ न्यूयॉर्क की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ने फांसी लगाकर लगाकर दी जान

बंटी बबली की इस जोड़ी ने विजय नगर थाना क्षेत्र में हुए शादी समारोह में तीन लाख के जेवर चुराये थे। विवाह समारोहमें चोरी करने वाली पति पत्नी की यह जोड़ी जबलपुर के गढ़ा में दो साल से रह रहे थे। यह जोड़ी इससे पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी थी। लेकिन पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाई थी। उसने 6 महीने पहले मकान मालिक के यहां भी सेंध लगाई थी। इसका मामला लार्डगंज थाने पर दर्ज था।

यह भी पढ़ें… सब इंजीनियर ने सरपंच से मांगी रिश्वत, 15,000 रुपये लेते हुए लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

इस चोर दंपति ने विजयनगर थाना क्षेत्र में अग्रसेन मंडपम शादी में शहपुरा निवासी रानू बरमैया की शादी में हाथ साफ किया था। वधु पक्ष ने जयमाला होने से पहले उन्होंने करीब तीन लाख की ज्वेलरी उतारकर ट्रॉली बैग में रख दी थी। इसके बाद आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहन कार्यक्रम में चले गए। घटना के पूर्व दोपहर में एक युवक-युवती हॉल को शादी के लिए बुक कराने की बात कहकर रानू के कमरे में पहुंचे। यहां उन्होंने कमरे को देखने के साथ ही रेकी कर ली। शाम को जयमाला के दौरान आरोपी ट्रॉली बैग लेकर भाग गए। फिलहाल पकड़े गए दंपति से पुलिस ने तीन लाख के जेवर बरामद किए है और उनसे पूछताछ की जा रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News