Tue, Dec 30, 2025

युवक का मिला शव, हत्या कर रेल पटरी के किनारे झाड़ियों में फेंका

Written by:Harpreet Kaur
Published:
युवक का मिला शव, हत्या कर रेल पटरी के किनारे झाड़ियों में फेंका

Jabalpur Murder : जबलपुर के रांझी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेल पटरी के किनारे झाड़ियों में एक युवक की खून से सनी लाश पुलिस ने बरामद की। शव को देखकर प्रथम दृष्टया यह समझा गया कि युवक की निर्मलता से हत्या की गई है। घटना रांझी थाना अंतर्गत स्थित करोंदा नाला का है जहां युवक का लहूलुहान शव बरामद हुआ। मृतक के मुंह से खून निकल रहा है और पैर के पंजों में भी चोट के निशान है।

पुलिस को आशंका हत्या कर शव फेंका 
पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक का कत्ल कर शव को नाले के पास फेंका गया है। पुलिस मृतक की शिनाख्ती के प्रयास में जुटी है। थाना प्रभारी सहदेवराम साहू ने बताया कि भ्रमण के दौरान शराब भट्टी मैनेजर ने फोन पर सूचना दी कि करौंदा नाला में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर एफएसएल, पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।
मृतक की उम्र करीब 25 साल है, आसपास के सभी रहवासियों से पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

नहीं लगी मृतक की जानकारी 

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर, मामले की जांच शुरु कर दी है। वही पुलिस के अनुसार युवक की तैनाती के बाद ही यह पता लग पाएगा कि वह घटनास्थल तक किन लोगों के साथ आया था, वही मौके पर पुलिस को युवक की पतासाजी से संबंधित मोबाइल या अन्य जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। पुलिस घटनास्थल के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट