जबलपुर।संदीप शर्मा
मध्यप्रदेश(madhyapradesh) की भोपाल(bhopal) केंद्रीय जेल में सजा काट रहे 8 जामतियो को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट(highcourt) ने जमानत दी है।आठों ही जमाती कोरोना वायरस(corona virus) के बीच लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार हुए थे। जामतियो को भोपाल के तलैया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर एफआईआर(FIR) दर्ज की थी।आठों ही जमाती में से 5 किर्गिस्तान,1 उजेबकिस्थान और 2 बिहार के है जो कि 15 मई को लॉकडाउन(Lockdown) के दौरान मस्जिद के पास से गिरफ्तार हुए थे।
आठों जमाती को तलैया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।आज जामतियो के वकील अंकित सक्सेना ने बहस के दौरान फ़ौरन एक्ट का हवाला दिया है।जिसके बाद जस्टिस सुजॉय पाल ने आज याचिका पर सुनवाई की आठो जामतियो को जमानत दे दी है।