पूर्व बिशप पीसी सिंह पर कसा ED ने शिकंजा, फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट याने FEMA के तहत मुकदमा दर्ज

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर EOW के छापे में सुर्खियों में आए बिशप पीसी सिंह पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है, भ्रष्टाचार, आर्थिक अनियमितता, धर्मांतरण सहित विदेशी फंडिंग के आरोपों में फंसे बिशप पीसी सिंह पर ED ने भी शिकंजा कस लिया है, ईडी ने बिशप पी सी सिंह के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट याने FEMA के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, शक है कि बिशप के घर से जो देशी-विदेश करंसी मिली है कहीं वो हवाला की रकम तो नहीं है, अब इस बात की जांच होगी की कि कही यह फंड धर्मांतरण के लिए उपयोग तो नहीं हो रहा था। गौरतलब है कि पीसी सिंह के घर छापे से करीबन पौने दो करोड़ कैश मिला था वही डालर भी बरामद हुए थे। फिलहाल पीसी सिंह EOW की रिमांड पर है आज उसकी रिमांड खत्म हो रही है, वही पीसी सिंह को बिशप के पद से भी हटा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें……. जबलपुर : पीसी सिंह को पद से हटाया, बीके नायक बने नए बिशप

ईओडब्ल्यू की जांच में अब तक करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने की बात सामने आई थी, बिशप के 178 बैंक खाते, करोड़ों की एफडी, लग्जरी कारें और प्राइवेट एयरक्राफ्ट से सैर सपाटा करने की तस्वीरों ने बिशप के आलीशान जीवन शैली का पर्दाफाश किया था, ईओडब्ल्यू को मिली शिकायत के आधार पर बिशप के 2004 से लेकर 2012 तक के खातों और लेन देन की जांच की गयी है, इसमें बिशप के देशभर के अनेक धार्मिक संस्थाओं को 2 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि अलग-अलग खातों में स्थानांतरित करने के सबूत मिले थे, उसके बाद मुकदमा दर्ज करते हुए ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच के दायरे को बढ़ाया था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur