जबलपुर,संदीप कुमार। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जबलपुर आरटीओ संतोष पाल (Jabalpur RTO Santosh Pal) के लिए अब मुश्किलें बढ़ने लगी हैं,जबलपुर में आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की विशेष अदालत में आरटीओ संतोष पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है।
यह भी पढ़े…इन कर्मचारियों-आश्रितों की पुरानी पेंशन योजना का रास्ता हुआ साफ़, नंबर जारी, मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि आरटीओ संतोष पाल के खिलाफ विशेष अदालत में ये परिवाद जबलपुर के स्वप्निल सराफ और धीरज कुकरेजा ने दायर किया है,बताया गया है कि जबलपुर आर.टी.ओ कार्यालय में पदस्थ प्रभारी आरटीओ संतोष पाल और उनकी पत्नि रेखा पाल ने सरकारी पद पर रहते हुए आय से कई गुना ज्यादा संपत्ति जुटाई है।
यह भी पढ़े…Kitchen Tips : स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है ये सब्जी, अगर आप भी करते हैं सेवन तो जाने विशेषता
गौरतलब है कि परिवाद में दस्तावेज भी पेश करते हुए कहा है कि आरटीओ और उनकी पत्नि को सरकारी पद पर रहते हुए 1 करोड़ की आय हुई है लेकिन उन्होने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से कई गुना ज्यादा की संपत्ति अर्जित की है, फिलहाल जिला अदालत में ईओडब्लू के विशेष न्यायाधीश अनूप कुमार त्रिपाठी ने परिवाद को सुनवाई के लिए मंजूर किया है, मामले पर अगली सुनवाई के लिए 14 जून की तारीख तय की गई है।