शराब माफिया पर आबकारी टीम का छापा, एक हज़ार लीटर कच्ची शराब नष्ट

Published on -

जबलपुर।  मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर माफियाओ पर जिला प्रशासन लागातर कार्यवाही कर रहा है।आज भी जबलपुर में माफिया दमन तथा संगठित अपराध के विरुद्ध सहायक आबकारी आयुक्त की टीम ने हजारों लीटर कच्ची शराब जप्त कर उसे नष्ट किया।  दरअसल, आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि चांदमारी में कुछ लोग कच्ची शराब बनाने का काम कर रहे हौ। 

इस सूचना के आधार पर जी एल मरावी के नेतृत्व मे  वृत क्र 4 के भट्टा न 4 में आबकारी विभाग ने कार्यवाही के दौरान वृत्त में लगभग 10000 किलो महुआ लाहन जिससे लगभग 1000 लीटर कच्ची शराब बनायी जा रही थी उसे जप्त कर मौके पर ही नष्ट किया इसके साथ ही 6 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व दो चढ़ी भट्टी बरामद की।बताया जा रहा है कि चांदमारी में रहने वाली लीला बाई कुचबन्दिया और रीता कुचबंदिया कच्ची शराब बनाने का काम किया करती थी।आबकारी विभाग ने दोनों महिलाओं के विरुद्ध  2 प्रकरण दर्ज किए गए तथा वन भूमि में अज्ञात के विरुद्ध 5 प्रकरण अलग कायम किए गए जिसकी पतासाजी की जा रही है । इस प्रकार से कुल 7 न्यायालयीन प्रकरण आज कायम किए गए।आरोपी महिलाओ पर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा के तहत दंडनीय अपराध कर मौके से ही उचित जमानत मुचलके पर रिहा किया । 

कार्यवाही के दौरान ये रहे मौजूद

रामजी पाण्डेय सहायक जिला आबकारी अधिकारी , आबकारी उपनिरीक्षक रामायण द्विवेदी, नीरज दुबे , श्वेता सिंह तिवारी , गिरिजा धुर्वे मरावी, सुधीर मिश्रा, रवि शंकर मरावी, व आबकारी मुख्य आरक्षक, आबकारी आरक्षक


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News