Sat, Dec 27, 2025

Jabalpur News: दो बाइक की आपसी टक्कर बाद युवकों के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Jabalpur News: दो बाइक की आपसी टक्कर बाद युवकों के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Jabalpur News : जबलपुर में दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई। जिसके बाद युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। घटना करीब दो दिन पुरानी बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मदन महल थाने के पुराने बस स्टैंड के पास 2 दिन पहले दो बाइक में बैठे युवक आपस में टकरा गए थे।

मौके पर पहुंची पुलिस

वीडियो में साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि एक युवक दूसरे को किस तरह से मार रहा है, तो वहीं आसपास कई लोग मूकदर्शक बनकर यह नजारा देख रहे हैं। बीच शहर पर करीब आधे घंटे तक हुई मारपीट के बाद जैसे ही जानकारी पुलिस को लगी, वह मौके पर पहुंची। तब तक दोनों ही युवक वहां से अपनी-अपनी गाड़ियां उठाकर निकल चुके थे। हालांकि, दोनों ही पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट पुलिस थाने में नहीं दर्ज कराई गई है।

संदीप कुमार, जबलपुर