जबलपुर स्टेशन पर दो युवकों के बैग से मिला 22 लाख कीमत का सोना, न बिल न दस्तावेज मिले

जबलपुर, संदीप कुमार। देश के 5 राज्यों में चल रहे चुनावों को देखते हुए भारतीय रेल में तैनात आरपीएफ और जीआरपी इन दिनों अलर्ट मोड में है जो भी संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन में सफर करते हुए दिखता है तो तुरंत ही उन लोगों को आरपीएफ और जीआरपी चेकिंग भी करती है, शनिवार को आरपीएफ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अमित यादव प्रधान आरक्षक मोहम्मद शहजाद, कटनी पोस्ट प्रधान आरक्षक पी एल करयाम व जीआरपी स्टाफ रोज की तरह कटनी साउथ स्टेशन पर गाड़ी -11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस के आने पर चैकिंग कर रहे थे तभी दो व्यक्तियों के बैग मे कुछ वजनी सामान दिखा जब इन दोनों को  रोका गया तो वह घबरा गए, दोनो ही व्यक्तियों के पास रखे बैंग को चेक किया तो उनके पास से लाखों रु के सोने के जेवरात मिले, दोनो ही युवको को आरपीएफ कटनी साउथ स्टेशन लाया गया जहाँ पता चला कि सलीम अली मिदय पिता शराफत अली मिदय उम्र 54 वर्ष मुल्ला चौक मौददपाडा, थाना चंडीतला जिला हुगली पश्चिम बंगाल और सईफुद्दीन मलिक पिता सुल्तान मलिक उम्र 56 निवासी माधवपुर थाना जंगीपार, जिला हुगली पश्चिम बंगाल के रहने वाले है।

यह भी पढ़ें … इंदौर एयरपोर्ट में रात की फ्लाइट बंद, देखिए आखिर क्यों

दोनों ही ट्रेन में सफर करते हुए कोच/B-4 बर्थ-42, 44 पर यात्रा कर उतरे थे, इनके पास 552.96 ग्राम सोने के जेबरात जिसमे 38 नग कंगन, 70 नग लाख पत्ती कंगन जिसकी सुनार से तौल कराने के उपरांत कुल कीमत 22 लाख  रुपए आंकी गई,पकड़े व्यक्तियों के पास मिले जेवरातों के ना तो ओरिजिनल बिल मिले और न ही GST बिल पाया गया, आरपीएफ ने मामले मे इन्कम टैक्स डिपार्ट्मेंट  को सूचना दी, साथ ही दोनो व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur