जबलपुर, संदीप कुमार| केंद्र सरकार के द्वारा रेल कर्मचारियों (Railway Employee) को हर साल की तरह इस साल भी बोनस (Bonus) दिया जाना था पर रेल्वे ने कोरोना काल मे हुए घाटे का हवाला देते हुए बोनस की घोषणा नही की| लिहाजा बोनस न मिलने से रेल्वे कर्मचारी नाराज हो गए और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेल्वे और आल इंडिया रेल्वे फेडरेशन के बैनर तले बोनस के लिए कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जबलपुर में भी रेल मंडल कार्यालय, पश्चिम मध्य रेलवे जोन मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा था। आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा और अब बोनस की घोषणा सरकार ने कर दी है। बोनस पिछले वित्तीय वर्ष 2019 का है। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के एम्पलाई यूनियन सचिव बी.एन शुक्ला ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से हर रेल कर्मचारियों में खुशी की लहर है। पिछले एक सप्ताह से बोनस ना मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था। बोनस की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बाद आखिरकार सरकार ने हमारी मांग को पूरा कर दिया है।