Mon, Dec 29, 2025

जबलपुर में सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने तिलवारा पुल से कूदकर की आत्महत्या..

Written by:Harpreet Kaur
Published:
जबलपुर में सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने तिलवारा पुल से कूदकर की आत्महत्या..

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के गढ़ा शासकीय स्कूल की शिक्षिका ने तिलवारा पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली, पुलिस के अनुसार नेपियर टाउन निवासी 53 साल की अनुजा खत्री ने नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली, अनुजा खत्री ने अपने बेटे को बताया कि उन्हें स्कूल में कुछ काम है उन्हें स्कूल छोड़ दे, बेटा उन्हें छोड़कर घर आ गया, जिसके बाद अनुजा खुद ऑटो करके तिलवारा पुल पहुंची और देखते देखते ही नीचे कूद गई, आस पास के लोगो ने उन्हें पुल की रेलिंग पर चढ़ते देखा लेकिन जब तक लोग उनके पास पहुंचकर उन्हें रोकते वह पुल से नीचे कूद गई, नीचे फर्श पर गिरने से उनका सिर फट गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े.. Panama Papers Leak : ED ने भेजा ऐश्वर्या राय को समन, पूछताछ के लिए पहुंची दफ्तर

संपन्न परिवार की अनुजा के पति की कोरोना काल मे मौत हो गई थी जिसके बाद से वह भी गुमसुम रहने लगी थी और उन्होंने किसी से भी बातचीत करना भी बंद कर दिया था, परिजन भी उनके इस व्यवहार से परेशान रहते थे, माना जा रहा है कि इसी डिप्रेशन में अनुजा खत्री ने यह कदम उठाया, उनकी आत्महत्या के इस कदम का जैसे ही छात्रों और स्टाफ को लगा वह सब मौके पर पहुंच गए, छात्र अपनी शिक्षिका को इस हाल में देखकर घटनास्थल पर ही सिसक पड़े, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।