जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मनाही के बावजूद भी लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है, जबलपुर में ऐसा मामला सामने आया है जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया है की सख्ती के बावजूद भी आखिर लोग किस कदर जान से खेल रहे है, कोरोना संक्रमण जबलपुर शहर में भी लगातार बढ़ रहा है, इसी दौरान शहर के तिलवारा रोड पर स्थित होटल आरबिट में एक पार्टी हुई कुछ दिनों पहले हुई इस पार्टी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, पार्टी के बाद घर पहुंचे एक शख्स को जब बुखार आया और उसने जांच करवाई तो वह कोरोना पाज़िटिव निकला, रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया और पार्टी में शामिल कुछ और लोगों को भी बुखार आ गया, जिसके बाद जांच में अब तक पार्टी में शामिल कई लोग कोरोना पाज़िटिव निकले है, ज्ञानगंगा कालेज से जुड़े सदस्य इस पार्टी में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़े.. Bhind News: पुरानी रंजिश को लेकर दो परिवारों के बीच फायरिंग, चार घायल, भिंड एसपी ने संभाला मोर्चा
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो इस पार्टी में बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल हुए। कई को संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है। इसमें अनंततारा से करीब तीन सदस्य है। इसके अलावा अधारताल, पनागर, फुहारा क्षेत्र के भी कई लोगों में कोरोना के लक्षण नजर आ रहे हैं। इनमें अभी विभाग पार्टी में शामिल सदस्यों की हिस्ट्री पताकर जांच करने पहुंच रही है। बताया जाता है कि पार्टी में शामिल सदस्य को सर्दी, बुखार आया जिसके बाद उन्होंने कोरोना संक्रमण की जांच करवाई। जांच में रिपोर्ट पाजिटिव मिली। जिसके बाद पार्टी में आए लोगों की पतासाजी शुरू हुई और जांच का सिलसिला प्रारंभ हुआ।