MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और MPPEB को जारी किया नोटिस, ये है मामला

Written by:Atul Saxena
Published:
हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और MPPEB को जारी किया नोटिस, ये है मामला

जबलपुर, संदीप कुमार। कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती प्रक्रिया को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP High Court)  में चुनौती दी गई है। याचिका की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) को नोटिस जारी किया है।  मामले की सुनवाई 4 सप्ताह बाद की जाएगी।

कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ एक याचिका दायर कर हाई कोर्ट को बताया गया है कि कृषि विस्तार अधिकारी पद के लिए भूतपूर्व सैनिकों के लिए 11 पद निर्धारित किए गए थे लेकिन भूतपूर्व सैनिकों के कोटे से एक भी उम्मीदवार को भर्ती नहीं किया गया है। याचिकाकर्ता ने भर्ती पर रोक की मांग की।

ये भी पढ़ें – BJP विधायक ने सदन में लगाया आरोप, पूर्व CM नहीं होने दे रहे कार्रवाई

याचिका की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने भूतपूर्व सैनिकों के खाली पदों को दूसरे कोटे से ना भरने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही राज्य सरकार और प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड को नोटिस जारी किया है और 4 सप्ताह में जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें – सरकार की बड़ी तैयारी, देश भर में बैन होगा सिंगल यूज प्लास्टिक, बनेगा राष्ट्रीय रोडमेप