Jabalpur News : मध्य प्रदेश धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी ने मासिक धर्म के समय छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिया है। लॉ यूनिवर्सिटी ने एक सर्कुलर जारी करते हुए छात्राओं को हर सेमेस्टर में 6 दिन के अवकाश की घोषणा की है। छात्रों के हित में इस तरह का निर्णय लेने वाली धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी देश का पहला लॉ विश्वविद्यालय है। बता दें कि इससे पहले केरल यूनिवर्सिटी (KU) ने यह निर्णय लिया था।
लॉ यूनिवर्सिटी ने जारी किया सर्कुलर
धर्मशास्त्र लॉ यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति डॉ. शैलेश एन हाडली ने बताया कि लंबे समय से स्टूडेंट बार एसोसिएशन की मांग आ रही थी कि पीरियड्स के समय छात्राओं को शारीरिक और मानसिक रूप से समस्या होती है। उसे देखते हुए ऐसी स्थिति में छात्राओं को छुट्टी दी जाए। जिसके बाद स्टूडेंट बार एसोसिएशन और डीन के साथ मिलकर प्रभारी कुलपति ने निर्णय लिया कि छात्राओं को हर सेमेस्टर में 6 दिन की छुट्टियां पीरियड लीव के रूप में दी जाएगी।

Leading the way!
DNLU is setting an important precedent by becoming the First NLU granting special leaves during menstrual cycles for female students.
(1/2) pic.twitter.com/5eyhCFgPsO— Dharmashastra National Law University, Jabalpur (@DNLUofficial) September 30, 2023
KU पहले ले चुकी है ऐसा फैसला
आगे उन्होंने बताया कि इस तरह के फैसले से ना सिर्फ छात्राओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मदद मिलेगी, बल्कि पीरियड्स से जुड़ी सामाजिक भ्रांतियां भी दूर होगी। बता दें कि इससे पहले साल 2023 में ही केरल विश्वविद्यालय ने भी महिलाओं के लिए विशेष मासिक धर्म अवकाश के आदेश जारी किए थे।
संदीप कुमार, जबलपुर