जबलपुर, संदीप कुमार। सरकार के द्वारा दी गई ट्राईसाइकिल दिव्यांगों के लिए अब परेशानी का सबब बन चुकी है, थोड़ी-थोड़ी दिन में ट्राई साइकिल की बैटरी खराब हो रही है जिसके चलते अब दिव्यांग परेशान हो रहे हैं, ट्राई साइकिल की परेशानी को देखते हुए शुक्रवार को जबलपुर में दिव्यांगों ने कलेक्टर का घेराव किया और उन्हें अपनी समस्या बताई , दिव्यांग बताते हैं कि केंद्र सरकार ने उनकी समस्या को देखते हुए उन्हें ट्राई साइकिल जरूर दी थी पर अब यह ट्राई साइकिल उनके लिए परेशानी बन गई है आए दिन बैटरी खराब हो जाती है और जब कंपनी जाते हैं तो वहां पर हजारों रुपए बैटरी के मांगे जाते हैं दिव्यांग ने बताया कि अगर हमारे पास पैसे ही होते तो फिर हमें सरकार से मदद क्यों लेते।
यह भी पढ़े.. CM Shivraj Singh Chouhan ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर किया बड़ा ऐलान
घेराव के दौरान दिव्यांग ने कहा कि जो युवा लोग हैं वह तो किसी तरह धक्का लगाकर ट्राई साइकिल चला लेते हैं पर बुजुर्ग और महिलाएं तो इस ट्राई साइकिल से बहुत परेशान हो गई है, दिव्यांगो ने बताया कि सरकार के द्वारा सब्सिडी में दी गई बैटरी चलित ट्राई साइकिल कुछ ही महीनों में खराब हो रही है लिहाजा इसके बाद यह हमारे किसी काम की नहीं रहती है इसलिए सरकार से हमारी मांगे कि यह ट्राई साइकिल की जगह हमें ई-रिक्शा दिया जाए जिससे कि हम अपना रोजगार कर परिवार को पाल सकें, दिव्यांगों ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की गाड़ी रोक ली जिसके बाद कलेक्टर उनके पास पहुंचे और उनकी परेशानी को सुना और जल्द ही उनकी समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।