संदीप कुमार/जबलपुर। प्रदेश में अब पुराने सामुदायिक भवन और स्कूलों का रंगरोगन किया जाएगा और उनमें आंगनवाड़ी लगाई जाएगी। ये घोषणा महिला बाल विकास मंत्री इमारती देवी ने आज जबलपुर में की।
जबलपुर प्रवास पर पहुंची इमरती देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में कुपोषण दर काफी बढ़ी हुई थी। तब अक्सर खबर आती थी कि कुपोषण से कहीं चार बच्चों की मौत हो रही है तो कही छह बच्चो की। लेकिन जबसे कांग्रेस की सरकार आई है और मैंने ये विभाग संभाला है तब से कहीं से भी कुपोषण से बच्चों की मौत की दुखद खबर नहीं आई है। उन्होंने कहा कि बीते चार माह में शिवपुरी में चार हजार सहित इंदौर-छतरपुर में भी अनेक बच्चों को कुपोषण की श्रेणी से बाहर निकाला जा चुका है। इमरती देवी ने कहा कि भाजपा सरकार में जहाँ इसके लिये 700 और 3 हजार रूपये दिए जाते थे, वहीं कांग्रेस सरकार ने ये राशि 1 हजार और 4 हजार कर दी है। इसी के साथ उन्होने कहा कि शहरों में आंगनवाड़ियों के लिए जगह नहीं है तो अब पुराने समुदायिक भवन और पुराने स्कूलों को ठीक कर उनका रंगरोंगन कर उन्हें आंगनवाड़ियों में बदला जाएगा।