संपत्ति विवाद में भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर किया धारदार हथियार से हमला अपने चाचा चाची पर

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में संपत्ति विवाद को लेकर चाचा भतीजे के बीच जमकर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ा कि भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाचा प्रकाश पटेल और उनकी पत्नी किरण पटेल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हमले के वारदात को अंजाम देने के बाद लोकेश पटेल अपने साथियों के साथ फरार हो गया है। इधर मदन महल थाना पुलिस ने प्रकाश पटेल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – ब्रह्मांड में हो रही रहस्यमई गतिविधियों को लेकर नासा ने कही यह बड़ी बात

आरोपी लोकेश पटेल के पिता तीन भाई थे। जिसमें से की दो भाई की मौत हो गई है। जबकि सबसे छोटे भाई प्रकाश पटेल अभी जिन्दा हैं। कानून के अनुसार पुश्तैनी संपत्ति सभी को बराबर मिलना चाहिए थी, पर लोकेश पटेल को इसमें आपत्ति थी। यही वजह है कि गुरुवार की शाम को लोकेश अपने गुर्गों के साथ चाचा प्रकाश पटेल के घर पहुंचा। जहां उसने किरण पटेल और प्रकाश के साथ जमकर मारपीट की।

यह भी पढ़ें – बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बम विस्फोट की धमकी की कॉल से मची खलबली

पीड़ित प्रकाश पटेल ने बताया कि लोकेश पटेल ने पहले ही 3 एकड़ जमीन को 3 करोड़ रु में बेच चुका है। जबकि अब 24 एकड़ की जमीन पर भी अपना कब्जा चाह रहा है। प्रकाश पटेल ने मदन महल थाना पुलिस को बताया कि करीब 10 दिन पहले भी लोकेश पटेल धोखे से उनकी मां खेमा बाई को रजिस्ट्री ऑफिस ले गया था। जिसकी भनक प्रकाश पटेल को लगी तो वह भी रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए।

यह भी पढ़ें – World Boxing Championship : निकहत जरीन ने रचा इतिहास, पूरे देश में हो रही वाहवाही

इसके बाद आनन-फानन में लोकेश दादी खेमा बाई को वहां से लेकर चला गया। प्रकाश पटेल ने पुलिस को बताया कि लोकेश धोखे से दादी खेमा बाई के साइन संपत्ति पर करवाना चाह रहा था। जिस पर कि प्रकाश पटेल ने अपनी आपत्ति रजिस्ट्री आफिस में दर्ज करवाई थी। संपत्ति बंटवारे को लेकर प्रकाश पटेल जो कि टिंबर व्यवसाई हैं, उन्होंने हमेशा से ही लोकेश पटेल के कारनामों का विरोध किया था।

यह भी पढ़ें – पेट्रोल पंप की तिजोरी से चोरी करते बदमाश रंगे हाथों पकड़ा, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

यही वजह है कि आरोपी लोकेश ने अपने साथी विक्की नायडू, आशीष पटेल, अनीश कोरी के साथ मिलकर गुरुवार की शाम को प्रकाश पटेल और उसकी पत्नी किरण पटेल पर हमला कर दिया। वारदात की जानकारी मिलते ही मदन महल थाना पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि लोकेश पटेल और अन्य मौके से फरार हो गए हैं। इन आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News