जबलपुर, संदीप कुमार । नागपुर एयरपोर्ट से पकड़े गए बिशप पीसी सिंह के विषय मे ईओडब्लू को अहम जानकारी मिली हैं। पूछताछ में बिशप पी.सी सिंह के कई बैंकों में खाते होना पाया गया हैं। EOW को अभी तक बिशप पी.सी सिंह के 10 एफडीआर मे 2,02,95,190 रुपए होने की जानकारी मिली हैं। इसके साथ ही बिशप सिंह के कई बैंकों में 174 खाते मिलें है, इसमें से 128 बैंक खाते पीसी सिंह और उसके परिवार वालों के नाम हैं जबकि 46 खाते शैक्षणिक संस्थाओं के होना पाया गया हैं। ईओडब्लू अब इन बैंक खातों के विवरण की जानकारी जुटा रही हैं।
यह भी पढ़ें…. बिशप पीसी सिंह नागपुर एयरपोर्ट से हिरासत में, जबलपुर EOW टीम ने पकड़ा
बिशप पीसी सिंह को जबलपुर EOW की टीम ने नागपुर एयरपोर्ट से सोमवार सुबह अभिरक्षा में लिया है, टीम ने बिशप पीसी सिंह से पूछताछ कर रही हैं। जबलपुर EOW की यह टीम आज शाम को ही बिशप पीसी सिंह को लेकर जबलपुर आएगी। गौरतलब है कि जमीनों के घोटाले और अपने पद के दुरुपयोग की शिकायत आने के बाद जबलपुर EOW की टीम ने बिशप पीसी सिंह के घर और कार्यालय में 8 सितंबर को छापा मारा था यहाँ टीम को करीबन डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा नकदी, डालर सहित करीबन 7 लग्जरी गाड़ियां और 17 से भी ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे। बताया जा रहा है कि आरोपी को पूछताछ हेतु अभिरक्षा में लेने हेतु उसके विदेश से वापस आने और मूवमेंट पर नज़र रखी जा रही थी और EOW मुख्यालय से सभी सम्बंधित एजेंसी से समन्वय किया जा रहा था। आरोपी के नई दिल्ली से बेंगलुरु होते हुए नागपुर पहुचने पर CISF के सहयोग से आरोपी को नागपुर एयरपोर्ट से अभिरक्षा में लिया गया।