जबलपुर: आप का आरोप, BJP नगरीय निकाय चुनाव के दौरान शासकीय स्कूल का कर रही इस्तेमाल

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार।  मध्यप्रदेश के जबलपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश जयसवाल ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग शासकीय स्कूल का उपयोग पार्टी के लिए कर रहे है जो कि आचार संहिता उल्लंघन में आता है।

यह भी पढ़ें…. इन कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, ऑनलाइन होंगे स्थानांतरण, सॉफ्टवेयर में डाटा फीड

आप का आरोप है कि ओमती स्थित पेशकारी शासकीय स्कूल पर भारतीय जनता पार्टी ने अवैध कब्जा कर रखा हौ और उसका उपयोग कार्यकर्ताओ के लिए किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश जयसवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ट्वीट कर लिखा है कि इस पूरे मामले में शीघ्र उचित कार्यवाही की जाए। मुकेश जयसवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय चुनाव के दौरान शासकीय स्कूल का इस्तेमाल कर रही है। और उनके कार्यकर्ता सरकारी स्कूल में बैठकर ही काम कर रहे हैं। जो कि प्रदेश में आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री ने अपने ट्वीट पर वीडियो अपलोड किया है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News