Tue, Dec 30, 2025

Jabalpur : रिसॉर्ट में हुई हत्या का आरोपी अभी भी फरार, पुलिस ने दो साथियों को पकड़ा

Written by:Amit Sengar
Published:
Jabalpur : रिसॉर्ट में हुई हत्या का आरोपी अभी भी फरार, पुलिस ने दो साथियों को पकड़ा

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) के मेखला रिसोर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर उसका लाईव वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले साईको किलर की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। सिरफिरे हत्यारे अभिजीत पाटीदार की हरकतों ने ही पुलिस को उसके करीब पहुंचा दिया है।

यह भी पढ़े…ग्वालियर-मुंबई के बीच एयरबस सेवा शुरू, वर्चुअली जुड़े ज्योतिरादित्य सिंधिया, कही बड़ी बात

हत्या के बाद से फरार आरोपी ने अपनी और युवती की इंस्टाग्राम आईडी से कई फोटो वीडियो शेयर किए थे। इनमें से एक वीडियो में पुलिस को बिहार पासिंग की एक गाड़ी नज़र आ गई। ऐसे में बिहार पहुंची जबलपुर पुलिस की टीम ने नंबर प्लेट के आधार पर अभिजीत पाटीदार के 2 साथियों को पकड़ लिया है। हत्यारे के साथियों के नाम जितेन्द्र कुमार और सुमित पटेल हैं, जिन्हें पुलिस हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला है कि हत्यारे अभिजीत पाटीदार ने पहले एक वक्त का समय जितेन्द्र के घर गुजारा था और एक वीडियो में आरोपी ने अपने पार्टनर के रुप में उसका जिक्र भी किया था। ऐसे में पुलिस आरोपी के दोनों साथियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है ताकि जल्द से जल्द -जल्द साईको किलर अभिजीत पाटीदार तक पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़े…नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर कटाक्ष ‘उनके गुजरात जाने से बीजेपी को मिलेगा प्रचंड बहुमत’

बता दें कि आरोपी ने बीती 8 नवंबर को जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट में शिल्पा झारिया नाम की अपनी गर्लफ्रैंण्ड की गला रेतकर हत्या कर दी थी जिसका लाईव वीडियो उसने युवती की आईडी से इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। आरोपी ने वीडियो में हत्या की वजह बेवफाई और लाखों की उधारी ना लौटाने को बताया था। फिलहाल मामले की जांच कर रहे जबलपुर पुलिस के अधिकारी, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना अपनी प्राथमिकता बता रहे हैं।