Sat, Dec 27, 2025

जबलपुर : भारी बारिश में खुले बरगी डेम के सभी गेट किए गए बंद, हालात सामान्य

Written by:Harpreet Kaur
Published:
जबलपुर : भारी बारिश में खुले बरगी डेम के सभी गेट किए गए बंद, हालात सामान्य

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में भी भारी बारिश के बाद बरगी डेम के गेट खोले गए थे, अब 3 दिनों से बारिश के थमने से बरगी बांध के खोले गए सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। बांध के गेट खोलने के बाद निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए थे वही नर्मदा के घाटों पर भी जलस्तर बहुत ऊपर आ गया था, फिलहाल नर्मदा के सभी घाटों का जलस्तर धीरे-धीरे कम होने लगा है। बुधवार को दोपहर डेम के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। बांध का कुल जलस्तर 422.76 मीटर है और वर्तमान में इसमें 421.60 मिमी पानी है। भारी बारिश के बाद डेम के 15 गेट खोले गए थे। 

यह भी पढ़ें… जबलपुर : दुष्कर्म के आरोपी निलंबित थाना प्रभारी संदीप अयाची पर इनाम घोषित

गौरतलब है कि जबलपुर में 15 अगस्त को भारी बारिश के बाद डेम के गेट खोले गए थे वही लगातार बारिश के बाद गेट की ऊंचाई बढ़ाते हुए दो और गेट खोलने की नौबत आ गई थी वही  भारी बारिश के बाद 22 अगस्त को शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जबलपुर में मानसून सीजन की अब तक 40 इंच के लगभग बारिश हो चुकी है। 15 अगस्त को बरगी बांध के गेट खुलने के बाद से नर्मदा का जल स्तर काफी बढ़ गया। नर्मदा के सभी घाट, मंदिर और दुकानें पानी में डूब गई थी और विश्वप्रसिद्ध भेड़ाघाट का का धुंआधार जलप्रपाप्त भी पानी में समा गया था। फिलहाल अब गेट बंद होने के बाद हालात सामान्य है।