जबलपुर,संदीप कुमार। मदन महल स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते पूर्व में जबलपुर मंडल द्वारा जिन 8 यात्री गाड़ियों के ठहराव मदन महल स्टेशन पर स्थागित किए गए थे उनकी समय रेल प्रशासन और कुछ दिनों के लिए बढ़ा दिया है, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मदन महल में प्लेटफार्म क्रमांक 1 तथा लूप लाइन के निर्माण कार्य के चलते 8 गाड़ियां आज 19 फरवरी से आगामी 28 फरवरी की अवधि के बीच नहीं रुकेंगी।
यह भी पढ़े…MPPEB : आरक्षक भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना, दिशा निर्देश जारी
इस स्थिति में रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अग्रिम आरक्षण धारी यात्रियों को मदन महल के स्थान पर उक्त अवधि में जबलपुर रेलवे स्टेशन से अपनी बर्थ सीट पर बैठने की सुविधा भी प्रदान की है, उन्होंने कहा कि आज शनिवार 19 फरवरी से पटना से कुर्ला जाने वाली ट्रेन नंबर 13201 जनता एक्सप्रेस तथा भोपाल जाने वाली 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस का ठहराव 27 फरवरी तक मदन महल पर नहीं होगा, इसी तरह जबलपुर से यशवंतपुर जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन नंबर 12494 भी आज 19 फरवरी से 26 फरवरी तक मदन महल स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
यह भी पढ़े…गुना : आम जनता ने किया पुलिस का सम्मान
इसी तरह जबलपुर से निजामुद्दीन जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस नंबर 12192, जबलपुर से नागपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12160, जबलपुर से इंदौर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस नंबर 22192 तथा बिलासपुर से इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस न. 18234 एवम गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली काशी एक्सप्रेस नंबर 15018 भी कल रविवार 20 फरवरी से 28 फरवरी तक मदन महल स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। इस संबंध में रेलवे द्वारा यात्रियों को उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर तथा स्टेशन पर उद्घोषणा के माध्यम से भी सूचना प्रदान की जा रही है।