जबलपुर, संदीप कुमार। निवेशकों से परेशान होकर मुंबई में सहारा के अभिकर्ता संजीव गोयल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके द्वारा आत्महत्या करने की वजह निवेशकों द्वारा लगातार उन्हें परेशान करने को बताया जा रहा है। जबकि उन्होंने निवेशकों से लिया सारा पैसा सहारा कंपनी में जमा कर दिया था। और जब सहारा पैरा बैंकिंग कंपनी निवेशकों का पैसा नहीं दे रही थी तो संजीव गोयल परेशान हो गए और उन्होंने आत्महत्या कर ली।
यहां भी देखें- MP News: शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, रिपोर्ट होगी तैयार, इन जिलों को मिलेगा लाभ
इस मामले के बाद बताया जा रहा है कि इससे पहले भी सहारा के कई अभिकर्ता आत्महत्या कर चुके हैं।इन घटनाओं को लेकर जबलपुर में निवेश और अभिकर्ता संघ ने कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा के नेतृत्व में केंडल मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह सहित कई कार्यकर्ता कैंडल मार्च में मौजूद थे। कांग्रेस और निवेशक-अभिकर्ता संघ ने इस दौरान स्वर्गीय संजीव गोयल को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
यहां भी देखें- MP News : IPS संवर्ग के अधिकारियों को मिलेगा बड़ा लाभ, केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया प्रस्ताव
गौरतलब है कि बीते दिनों सहारा के अभिकर्ता संजीव गोयल ने निवेशकों को समय पर पैसा ना दे पाने और निवेशकों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।
यहां भी देखें- MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, अधिकारियों को मिले महत्वपूर्ण निर्देश, आम जनता को होगा लाभ
इसी को लेकर कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा के नेतृत्व में जबलपुर में निवेश और अभिकर्ता संघ ने केंडल मार्च निकाला। श्रद्धांजलि देनेे वालों में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।