MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, अधिकारियों को मिले महत्वपूर्ण निर्देश, आम जनता को होगा लाभ

MP Shivraj Government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। विभिन्न विभागों बैठक में सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने अधिकारियों (MP Officers) को जहां वे निर्देश दिए। वहीं जल्द से जल्द प्रत्येक कार्य बिंदु पर प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रस्तुत केंद्रीय बजट अमृत काल का बजट है। यह प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने का समय है। टीम MP बिना एक क्षण गवाएँ, प्रदेश के विकास और उन्नति के लिए निरंतर कार्य करें। गौरवशाली, वैभवशाली भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा। सीएम शिवराज 3 से 11 जनवरी 2022 तक हुई विभागीय समीक्षाओं में दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।

सीएम शिवराज ने वाराणसी में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद के विभिन्न बिन्दुओं पर की गई कार्यवाही की भी जानकारी प्राप्त की। इस बैठक में केंद्रीय बजट में मध्य प्रदेश द्वारा लाभ उठाए जाने और राज्य बजट 2022-23 में विभिन्न विभागों की प्राथमिकता पर भी चर्चा की गई है। मंत्रालय में समस्त मंत्रीगण, मुख्य सचिव, समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिवों के साथ आयोजित बैठक में केन्द्रीय बजट से मध्यप्रदेश द्वारा लाभ उठाए जाने की पर भी चर्चा हुई।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi