जबलपुर : कॉलेजों में मनमानी फीस को लेकर कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। मध्य प्रदेश के कॉलेजों में मनमानी रूप से कोरोना काल के बीच वसूली गई, फीस को लेकर लॉ स्टूडेंट सतीश विश्वकर्मा ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी और इस याचिका में आज हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और उच्च शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़े…जबलपुर : एसआईटी न्यायालय ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक की पुलिस रिमांड को किया खारिज

हाईकोर्ट ने साथ ही इस पूरे मामले में राज्य सरकार और उच्च शिक्षा विभाग से पूछा है कि आखिर कॉलेज स्टूडेंट के साथ फीस को लेकर क्यों भेदभाव किया जा रहा है, दर्शल लॉ स्टूडेंट सतीश विश्वकर्मा ने मध्य प्रदेश के निजी कॉलेजों में फीस को लेकर मनमानी बताई थी साथ ही अपनी याचिका में बताया था कि प्रदेश के कई कॉलेज मनमानी रूप से फीस वसूल कर रहे हैं।

यह भी पढ़े…महिला को बाल पकड़कर लात मारने वाले एएसआई का वीडियो वायरल

इतना ही नहीं कोरोना कॉल होने के बावजूद भी ट्यूशन फीस के अतिरिक्त फीस कई कॉलेजों में छात्रों से वसूल की जा रही है,इस मामले को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया लिहाजा आज सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और उच्च शिक्षा विभाग को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि आखिर जब स्कूलों में यह राहत दी गई थी तो फिर कॉलेज छात्राओं के लिए ऐसा क्यों नहीं किया, फिलहाल 4 सप्ताह में हाई कोर्ट ने जवाब मांगा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News