Sat, Dec 27, 2025

जबलपुर-डिप्रेशन का शिकार युवक पाँचवी मंजिल से कूदा, हुई मौत

Written by:Harpreet Kaur
Published:
जबलपुर-डिप्रेशन का शिकार युवक पाँचवी मंजिल से कूदा, हुई मौत

Jabalpur -Suicide of Youth : जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र के नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट्स की पाँचवीं मंजिल से शनिवार की देर रात एक 30 वर्षीय युवक ने छलाँग लगा दी थी। युवक नीचे खड़ी एक कार पर गिरा और उसे अंदरुनी चोट आई थी। हादसे के बाद परिजनों ने युवक को ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ रविवार की देर रात उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर ओमती पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जाँच में लिया है।

मृतक विक्रम था दो बहनों क एकलौता भाई 

शुरुआती जाँच में पता चला कि मृतक लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार था और इसी के चलते उसने यह कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक रेलवे से रिटायर्डकर्मी के बी गुप्ता नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट्स की पांचवी मंजिल के फ्लैट A-ha 503 में अपनी पत्नी और बेटे विक्रम गुप्ता के साथ रहते हैं। विक्रम दो बहनों में इकलौता भाई था और वह कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार था। शनिवार की रात उसने परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाया और फिर सोने चला गया। देर रात डेढ़ बजे के करीब वह अपने कमरे से निकला और पाँचवीं मंजिल से छलाँग लगा दी और धड़ाम से नीचे खड़ी कार में आकर गिरा था। शोर- शराबा सुनकर परिजन और आसपास रहने वाले लोग उसे तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए थे। जहां इलाज के दौरान रविवार की देर रात उसकी मौत हो गई। ओमती पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट