MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

MP में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद जबलपुर जिला प्रशासन अलर्ट, सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे

Written by:Atul Saxena
Published:
जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए है कि शहर के साथ-साथ ग्रामीणों क्षेत्रों की मटन-चिकन दुकानों के भी सैंपल लिए जाए, अगर कोई पॉजिटिव केस आया तो, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
MP में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद जबलपुर जिला प्रशासन अलर्ट, सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे

MP News : महाराष्ट्र के बाद अब बर्ड फ्लू ने मध्य प्रदेश में भी दस्तक दे दी है। नागपुर से लगे छिंदवाड़ा में भी बर्ड फ्लू वायरस की पृष्टि हुई है, जिसके बाद अब जबलपुर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। हालांकि यहां पर अभी तक एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया है, फिर भी प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग और वेटरनरी काॅलेज के अधिकारियों के साथ चिकन-मटन शॉप पर जाकर सैंपल कलेक्ट करना शुरू कर दिया है।

छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि , दुकानें सील 

बता दे कि छिंदवाड़ा जिले में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ते देख H5-N1 पॉजिटिव पाए जाने के बाद संक्रमित क्षेत्रों में 30 दिनों के लिए सभी मटन और चिकन दुकानों को सील कर दिया गया है। दो दिन पहले नागपुर के सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा में जांच के दौरान पाया गया कि शहर के कई क्षेत्रों में बर्ड फ्लू से संबंधित मामले सामने आए है, लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों में चिकन दुकान मालिकों और पशुपालकों के परिवारों के सैंपल लिया और फिर बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की।

जबलपुर जिला प्रशासन अलर्ट, सेम्पल जांच के लिए भेजे 

इधर जबलपुर कलेक्टर ने भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है, हालांकि जबलपुर में अभी तक बर्ड फ्लू से लेकर कोई भी केस पॉजिटिव नहीं आया है। जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए है कि शहर के साथ-साथ ग्रामीणों क्षेत्रों की मटन-चिकन दुकानों के भी सैंपल लिए जाए, अगर कोई पॉजिटिव केस आया तो, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि अभी जबलपुर में किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट