जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर डायोसिस के पूर्व बिशप पीसी सिंह ने जेल से बाहर आने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, सेंट्रल जेल में बंद पूर्व बिशप पीसी सिंंह ने जबलपुर हाईकोर्ट में अपनी जमानत की अर्जी लगाई है, बिशप पीसी सिंह की जमानत याचिका पर आज जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई भी की गई, इसमें बिशप ने जमानत मिलने पर जांच एजेंसी को सहयोग देने की बात की है हांलांकि ईओडब्लू ने बिशप को जमानत पर छोड़ने का विरोध किया है, आज सुनवाई के दौरान ईओडब्लू की ओर से कहा गया कि अगर बिशप पीसी सिंह को जमानत दी जाती है तो वो जेल से बाहर आकर सुबूतों से छेड़छाड़ कर सकता है, ऐसे में हाईकोर्ट ने ईओडब्लू से अब तक हुई जांच का ब्यौरा मांगा है।
यह भी पढ़ें…. अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, प्रोत्साहन राशि और विशेष भत्ते पर अपडेट, DoPT ने जारी किया ये आदेश
हाईकोर्ट ने जबलपुर ईओडब्लू को शुक्रवार तक केस डायरी पेश करने के आदेश दिए हैं, हाईकोर्ट ने बिशप पीसी सिंह की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख तय कर दी है। बता दें कि जबलपुर ईओडब्लू ने हाल ही में बिशप पीसी सिंह के घर पर छापा मारा था जहां 1 करोड़ 65 लाख रुपए कैश सहित बेशकीमती विदेशी मुद्रा मिली थी, बिशप पीसी सिंह पर चर्च की संपत्तियां बेचने और धार्मिक संस्थाओं के खातों में अवैध रुप से 2 करोड़ 70 लाख रुपए राशि ट्रांसफर करने सहित कई फर्जीवाड़ों के आरोप हैं, ईओडब्लू की छापामार कार्यवाई के बाद बिशप फरार हो गया था जिसे बाद में ईओडब्लू ने नागपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, फिलहाल जेल में बंद बिशप पीसी सिंह ने जमानत की मांग की है जिस पर अब हाईकोर्ट 30 सितंबर को सुनवाई करेगा।