Jabalpur में काले कागज को नोट बनाने वाले दो गिरफ्तार

Updated on -

बालाघाट सुनील कोरे। मलाजखंड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर (Jabalpur) के गढ़ा गंगानगर तालाब हनुमान मंदिर के पास निवासरत 45 वर्षीय राकेश पिता राजाराम विश्वकर्मा और दमोह नाका मिलोनीगंज निवासी 42 वर्षीय हीराराम ईरियाम पिता शंकरलाल ईरियाम को पुलिस ने काले कागज को नोट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपियों के रूप में हिरासत में लिया है।

यहां भी देखें-  MPNews: 7 फरवरी से चलेगी मेमू ट्रेन, 12 फरवरी तक कई ट्रेनें निरस्त, इनके फेरे बढ़ाए

पुलिस ने आरोपियों के पास काले कागज के नोटो के आकार के बंडल, धारदार छुरा, केमिकल बॉटल एवं पाउडर बरामद किया है।मलाजखंड पुलिस को लगातार सोना-चांदी चमकाने, काले कागज पर केमिकल लगाकर नोट बनाना दिखाकर और गढ़ा धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी की सूचनाये मिल रही थी।हाल ही में पौनी निवासी दो महिलाओं से काले कागज पर केमिकल लगाकर नोट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी किये जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी।

यहां भी देखें- Good News: कर्मचारियों की पेंशन में जल्द होगी 8500 की बढोतरी! जानें कैसे?

जिस पर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर और उपपुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल एवं थाना प्रभारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की जांच करते हुए जबलपुर निवासी दो आरोपियों को पकड़ा।

यहां भी देखें- MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, अधिकारियों को मिले महत्वपूर्ण निर्देश, आम जनता को होगा लाभ

जिनसे पूछताछ में पुलिस को पता चला कि जबलपुर, बैतूल, नरसिंहपुर, कटनी तथा राज्यों में भी धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके संबंध में अब पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस की मानें तो वह लोगों को काले कागजों पर केमिकल लगाकर उन्हें नोट बनता दिखाकर उनसे रूपये लेकर बंद पैकेट में नोटो के आकार में कागज के बंडल देकर रफूचक्कर हो जाते थे।जब लोगों को पता चलता, तब तक काफी देर हो चुकी होती थी। बहरहाल धोखेबाज अब पुलिस की गिरफ्त में है।

काले कागज पर केमिकल नोट लगाकर नोट बनाके दिखाकर धोखेबाजों को गिरफ्तार करने मलाजखंड थाना निरीक्षक डी.एस. मरावी, उपनिरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन, प्रधान आरक्षक सनुक सैयाम, जीतसिंह ठाकुर, सुनील बघेल, सुखमन नेताम, ललिता बिसेन, सैनिक पुरूषोत्तम तुरकर का सराहनीय योगदान रहा। मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार वाली टीम को पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने ईनाम देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News