Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में जीआरपी की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां जीआरपी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास करीब ढाई लाख रुपए के मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुई। बता दें आरोपी कटनी का निवासी का रहने वाला है।
ये है पूरा मामला
जीआरपी पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक का नाम राम डूडानी है। शुक्रवार को जब युवक कटनी से जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा तभी जीआरपी की टीम ने उसे संदिग्ध मानते हुए उसे हिरासत में ले ली। वहीं जब उसके दोनों बैग की तलाशी ली गई तो बैग में 80 मोबाइल और 2 लैपटॉप रखे हुए थे। जीआरपी ने मोबाइल और लैपटॉप से संबंधित जब युवक से दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे पाया। लिहाजा पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप जब्त करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव का कहना है कि अभी तक की पूछताछ में आरोपी युवकर ने बताया है कि वह कटनी का रहने वाला है और जबलपुर के व्यापारियों को यह माल देने आया था। राम ने जीआरपी को यह भी बताया कि यह मोबाइल उसे कटनी निवासी एक व्यक्ति ने जबलपुर में बेचने के लिए दिए थे। बहरहाल जीआरपी पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर अब उस व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है जिसने की राम को यह मोबाइल और लैपटॉप जबलपुर में बेचने के लिए दिए थे।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट