Jabalpur News : जबलपुर में सोमवार की रात को ओमती थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिविक सेंटर में 27 नवंबर की रात मुशाहिद हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुशाहिद हत्याकांड में ओमती पुलिस ने सुरजन, अमन, आदित्य और चीनू को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह मृतक और सुरजन के बीच कुछ दिन पहले हुए विवाद को बताया जा रह है।
यह है पूरा मामला
आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ओमती थाना प्रभारी ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले सुरजन और मुशाहिद के बीच विवाद हुआ था। उसके बाद से ही सरजन मुशाहिद को मारने का प्लान बना रहा था। सोमवार की रात को मुशाहिद जब अपने दोस्त सोहिल के पास खड़ा हुआ था इस दौरान सीधे सुरजन का दोस्त आदित्य, अमन उसके पास पहुंचे, और कहा कि मुशाहिद कौन है। जैसे ही मुशाहिद ने कहा कि मैं हूं, तभी आदित्य और अमन ने ताबड़तोड़ उस पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद सरजन और उसका छोटा भाई कांचा भी मौके पर पहुंचा और उन्होंने भी चाकू से मुजाहिद पर हमला किया।
इधर घटना के बाद आज पीड़ित परिवार से मिलने पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया पहुंचे। मुजाहिद हत्याकांड को उन्होंने जघन्य हत्या बताई है। उन्होंने कहा कि जिस निर्दयता और निष्ठुरता से मुशाहिद की हत्या की गई है इस तरह से पुलिस को भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। मृतक की मां का कहना है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसके बाद कभी कोई आरोपी इस तरह की वारदात को अंजाम न दे सके। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट