जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना काल मे बन्द हुई जबलपुर-नैनपुर ट्रेन एक बार पुनः शुरू होने वाली है, 5 दिसम्बर से शुरू होने वाली पैसेंजर ट्रेन को लेकर रेलवे बोर्ड ने हामी भर दी है, रेलवे बोर्ड से सिग्नल मिलने के बाद स्टैंड का शुभारंभ मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 5 दिसंबर को सांसद राकेश सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। ट्रेन के शुभारंभ पर केंद्रीय रेल राज्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से समारोह में शामिल होंगे, समारोह में रेल राज्य मंत्री के साथ केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी उपस्थित रहेंगे।
दिसंबर में बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी, जाने कैलकुलेशन, DA नियम में बदलाव
इन स्टेशनों पर रुकेगी जबलपुर- नैनपुर ट्रेन
नैनपुर पैसेंजर ट्रेन जबलपुर स्टेशन से प्रारंभ होने के बाद 16 स्टेशनों पर रुकते हुए 120 किलोमीटर का सफर तय करके नैनपुर पहुंचेगी, लेकिन सोमवार को परिवर्तित समय पर चला करेगी, यह गाड़ी जबलपुर से चलकर गढ़ा, ग्वारीघाट, बरगी, सुकरी,मंगेला, शिकारा, घंसौर आदि स्टेशनों से होते हुए नैनपुर पहुंचेगी, ट्रेन के प्रारंभ हो जाने से नौकरी पेशा, छात्र-छात्राएं तथा व्यापारी वर्ग को सबसे ज्यादा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।