Jabalpur News: एम्बुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी के चलते बीमार महिला की मौत

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में एक बार फिर एम्बुलेंस संचालको की गुंडागर्दी देखने को मिली। घटना रविवार रात की है जब एम्बुलेंस किराए को लेकर संचालको ने मरीज के बेटे के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि विवाद के दौरान मरीज के ऊपर कुछ लोग गिर भी गए। जिसके चलते महिला मरीज की मौत हो गई। इधर मेडिकल कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गढ़ा थाना पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – Cricket News: औसत से नीचे रेटिंग कब मिलता है किसी स्टेडियम को, यहाँ जानें

नरसिंहपुर निवासी हेमराज सिंह की माँ फूलाबाई अहिरवार लिवर की बीमारी के चलते मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। हेमराज ही अपनी माँ की देखभाल कर रहा था। हेमराज चीचली गाँव का रहने वाला है और मेडिकल कॉलेज में ही उनका पड़ोसी भर्ती हुआ था। जिसकी रविवार की रात मौत हो गयी। उसके बाद डेथ बॉडी को नरसिंहपुर ले जाने के लिए एम्बुलेंस संचालक उनसे 8 हजार रु मांगते है। अधिक राशि होने के कारण हेमराज पड़ोसी की मदद करता है और पहचान वाले से 4 हजार रु में एम्बुलेंस की व्यवस्था कर लेता है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya