Jabalpur News: एम्बुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी के चलते बीमार महिला की मौत

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में एक बार फिर एम्बुलेंस संचालको की गुंडागर्दी देखने को मिली। घटना रविवार रात की है जब एम्बुलेंस किराए को लेकर संचालको ने मरीज के बेटे के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि विवाद के दौरान मरीज के ऊपर कुछ लोग गिर भी गए। जिसके चलते महिला मरीज की मौत हो गई। इधर मेडिकल कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गढ़ा थाना पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – Cricket News: औसत से नीचे रेटिंग कब मिलता है किसी स्टेडियम को, यहाँ जानें

नरसिंहपुर निवासी हेमराज सिंह की माँ फूलाबाई अहिरवार लिवर की बीमारी के चलते मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। हेमराज ही अपनी माँ की देखभाल कर रहा था। हेमराज चीचली गाँव का रहने वाला है और मेडिकल कॉलेज में ही उनका पड़ोसी भर्ती हुआ था। जिसकी रविवार की रात मौत हो गयी। उसके बाद डेथ बॉडी को नरसिंहपुर ले जाने के लिए एम्बुलेंस संचालक उनसे 8 हजार रु मांगते है। अधिक राशि होने के कारण हेमराज पड़ोसी की मदद करता है और पहचान वाले से 4 हजार रु में एम्बुलेंस की व्यवस्था कर लेता है।

यह भी पढ़ें – Entertainment: द कश्मीर फाइल्स मूवी को लेकर आमिर खान ने कह दिया बड़ी बात

जो कि मेडिकल कॉलेज के एम्बुलेंस संचालको को नागवार गुजरती है। हेमराज के द्वारा बाहर से एम्बुलेंस की व्यबस्था करने से एम्बुलेंस संचालक नाराज हो जाते है और ठेका कर्मियों के साथ मिलकर मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 16 में घुसकर हेमराज के साथ जमकर मारपीट करते हैं। बेटे को पिटता देख बिमार माँ फूलाबाई लड़ाई छुड़ाने आती है तो उसके साथ भी मारपीट की गयी। इस दौरान कुछ लोग बीमार फूलाबाई के ऊपर गिर गए जिसके कारण उनकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें – आधिकारिक घोषणा मारुति सुजुकी गुजरात में इलेक्ट्रिक कारों और बैटरी का निर्माण करेगी

मेडिकल कॉलेज के वार्ड में माँ-बेटे पिटते रहे पर उन्हें बचाने वाला कोई नहीं आता। एम्बुलेंस संचालक और उनकी टीम महिला की मौत के बाद से फरार हो गए हैं। मेडिकल कॉलेज में मां और उसके बेटे के साथ मारपीट की घटना पता लगते ही गढ़ा सीएसपी तुषार सिंह पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंच कर CCTV फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को चिन्हित किया है। साथ ही कुछ लोग हिरासत में भी लिए गए हैं। इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज कि सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 21 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब मेडिकल कॉलेज में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं तो एंबुलेंस संचालक ऐसे वार्ड के अंदर मारपीट कैसे हो गयी। इस हाथापाई में जहां हेमराज को चोट आई है तो वहीँ फूलाबाई की मौत हो गई है। महिला का आज मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया जाएगा। वही गढ़ा थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि जबलपुर में 50 से ज्यादा संगठन एंबुलेंस संचालक के चल रहे हैं इसी वजह से इनकी गुंडागर्दी चरम सीमा पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News